What's New

6/recent/ticker-posts

हाल में में केंद्रीय शिक्षा मन्‍त्री - धर्मेंद्र प्रधान ने युवाओं के लिए ‘युवा संगम’ पोर्टल लांच किया है।

केंद्रीय शिक्षा मन्‍त्री धर्मेंद्र प्रधान ने युवा संगम पोर्टल का  शुभारम्‍भ किया।  



शिक्षा मन्‍त्रालय ने सोमवार को एक भारत-श्रेष्‍ठ भारत के तहत् युवा संगम पोर्टल के साथ पायलट प्रोजेक्‍ट लॉन्‍च किया है। इसमें 18 से 30 आयु वर्ग के 1000 युवाओं (300 पूर्वोत्‍तर, 700 अन्‍य राज्‍यों) को पूर्वोत्‍तर और देश के अन्‍य राज्‍यों में यूथ एक्‍सचेंज प्रोग्राम में भेजा जाएगा। दिल्‍ली के इंदिरा गांधी कला केंद्र में शिक्षा मन्‍त्री धर्मेंद्र प्रधान ने खेल व सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, कानून व न्‍याय मन्‍त्री किरण रिजूज, पर्यटन, संस्‍कृति व पूूूूूूूर्वोत्‍तर मामलों के मन्‍त्री जी किशन रेड्डी की अध्‍यक्षता में युवा संगम पोर्टल को लॉन्‍च किया गया। इसमें शिक्षा, खेल, संस्‍कृति, पर्यटन, सूचना प्रसारण, रेलवे और पूर्वोत्‍तर मामलों के मंत्रालय मिलकर काम करेंगे। इससे युवाओं को एक-दूसरे की संस्‍कृति और परंपरा को समझने का मौका मिलेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Youtube Channel Image
Online Earning App रोज 1000₹ कमाये,अभी Download करे।
👉Click Here