1. भारत पर हमला करने वाला प्रथम आक्रमणकारी कौन थे ?
कुतुबद्दीन ऐबक
महमूद गजनवी
मुहम्मद-बिन-कासिम
मुहम्मद गोरी
उत्तर :- मुहम्मद-बिन-कासिम
2 . सिंध पर 712 ई. मे अरबों के आक्रमण के समय वहा का शासक कौन था ?
दाहिर
चच
राय स्वामी
इन मे से कोई नहीं
उत्तर :- दाहिर
3. दिल्ली नगर की स्थापना किसने की थी?
चौहानो ने
तोमरो ने
परमारो ने
प्रतिहारों ने
उत्तर :- तोमरो ने
4. विजय स्तंभ का निर्माण किसने कराया था ?
राणा कुंभा
राणा सांगा
राणा रतन सिंह
इन मे से कोई नहीं
उत्तर :- राणा कुंभा
नोट्स :- विजय स्तंभ चित्तौड़गड के किले मे स्थित है, महाराणा कुम्भा ने मालवा के सुल्तान महमूदशाह ख़िलजी को युद्ध में प्रथम बार परास्त करने बाद, राणा कुम्भा ने यह विजय स्तम्भ बनवाया था।
5. भारत पर सबसे पहले किन विदेशी आक्रमणकारियो ने आक्रमण किया था ?
अफगान
मंगोल
अरबो ने
तुर्क
उत्तर :- अरबो ने
6. " पृथ्वीराज रासो" की रचना किसने की थी ?
भवभूति
जयदेव
चंदबरादाई
बाणभट्ट
उत्तर :- चंदबरादाई
7. खजुराहो मंदिर का निर्माण किसने किया था ?
होल्कर
सिनध्या
बुंदेला
चंदेल
उत्तर :- चंदेल(राजपूत शासकों ने )
8. विजय स्तंभ कहा स्थित है ?
दिल्ली
भोपाल
चित्तौड़गड
मुंबई
उत्तर :- चित्तौड़गड़
9. हिन्दू विधि पर एक पुस्तक “ मिताछारा ” किसने लिखी है?
नयचंद्र
अमोघवर्ष
विज्ञानेश्वर
कंबन
उत्तर :- विज्ञानेश्वर
10. सोमनाथ मंदिर पर 1025 ई. मे जब आक्रमण हुआ था तब वह का शासक कौन था ?
भीमदेव I
भीमदेव II
मूलराज I
मूलराज II
उत्तर :- भीमदेव I
11. ब्लेक पगोडा कहा है ?
मिश्र मे
श्रीलंका मे
कोणार्क मे
मदूरई मे
उत्तर :- कोणार्क मे
नोट्स :- कोणार्क का सूर्य मंदिर उड़ीसा के पूरी मे है इसे ब्लेक पगोडा भी कहा जाता है । यह मंदिर सूर्य देवता के समर्पित है । इसका निर्माण " नरसिंह I " ने किया था ।
12. राजस्थान के इतिहास के प्रणेता किसको कहा जाता है ?
कर्नल टाड़
जदुनाथ सरकार
सानिघंम
विलीयम जोन्स
उत्तर :- कर्नल टाड़
13. दिलवाड़ा जैन मंदिर कहा स्थित है ?
नगोर
माआउंट आबू
भेड़ाघाट
इनमे से कोई नहीं
उत्तर :- माआउंट आबू ( राजस्थान )
नोट्स :- यह मंदिर " वास्तुपाल और तेजपाल " नामक दो भाईयों द्वारा बनवाया गया था।
14. लिंगराज मंदिर की नीव किसने डाली थी ?
ययाति केसरी ने
ललतेन्दु केसरी ने
नरसिंहदेव ने
इनमे से कोई नहीं ।
उत्तर :- ययाति केसरी ने
15. " गीत गोविंद " रचना के लेखक " जयदेव " किसके दरबार मे थे?
धर्मपाल
देवपाल
विजयसेन
लक्ष्मण सेन
उत्तर :- लक्ष्मण सेन
16.अजमेर के संस्थापक कौन है ?
अजयपाल
देवपाल
विजयसेन
लक्ष्मण सेन
उत्तर :- अजयपाल
17. किस नाटक के अंश " अढ़ाई दिन के झोंपड़े " की मस्जिद की दीवारों पर अंकित है ?
हरिकेलि
नागानंद
मलती माधव
इनमे से कोई नहीं
उत्तर :- हरिकेलि
नोट्स :- अढ़ाई दिन के झोंपड़ा राजस्थान के अजमेर मे है । यह एक मस्जिद है । इसका निर्माण " कुतुब-उद-दीन ऐबक " ने करवाया था ।
18. जगन्नाथ मंदिर किस राज्य मे है ?
उत्तर प्रदेश
उड़ीसा
मध्य प्रदेश
केरल
उत्तर :- उड़ीसा
19. कोणार्क का सूर्य मंदिर का निर्माण किसने किया था ?
नरसिंह I
कपिलेन्द्र
पुररोत्तम
इनमे से कोई नहीं
उत्तर :- नरसिंह I
20. चंन्दवर का युद्ध सन 1194 ई. मे किसके बीच हुआ था ?
0 टिप्पणियाँ