What's New

6/recent/ticker-posts

केंद्रीय मन्‍त्री भूपेंद्र यादव ने वेटलैंड्स संरक्षण के लिए “सम्‍पूर्ण समाज” दृष्टिगत के रूप में ‘सेव वेटलैंड्स अभियान’ की शुरुआत की।

 


4 फरवरी 2023 को, केंद्रीय पर्यावरण, वन और ग्राम परिवर्तन मन्‍त्री भूपेन्‍द्र यादव ने गोवा में नंदा झील में विश्‍व वेटलैंड्स डे के राष्‍ट्री्य वेटलैंड्स डे के राष्‍ट्रीय स्‍तर के उत्‍सव के दौरान वेटलैंड्स संरक्षण के लिए “संपूर्ण समाज” दृष्टिकोण पर एक अभियान ‘सेव वेटलैंड्स अभियान’ साझा किया। इस 1 वर्ष के अभियान में लोगों के बीच वेटलैंड्स के महत्‍व के बारे में जागरूकता और वेटलैंड्स मित्रा के कवरेज को बढ़ाने और वेट्लैंड्स संरक्षण के लिए नागरिक भागीदारी स्‍थापना करना शामिल होगा।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ