यहाँ वायरस से होने वाले रोगों से संबंधित 50 बहुविकल्पीय प्रश्न दिए गए हैं:
-
निम्नलिखित में से कौन सा रोग एक वायरस के कारण होता है?
(A) टाइफाइड (B) टेटनस (C) मीजल्स (D) मलेरिया -
एड्स किस वायरस के कारण होता है?
(A) HIV (B) HBV (C) HCV (D) HPV -
पोलियो वायरस किस अंग को प्रभावित करता है?
(A) हृदय (B) फेफड़े (C) तंत्रिका तंत्र (D) त्वचा -
इन्फ्लूएंजा वायरस मुख्य रूप से किस प्रणाली को प्रभावित करता है?
(A) तंत्रिका तंत्र (B) पाचन तंत्र (C) श्वसन तंत्र (D) हड्डी तंत्र -
रेबीज वायरस किस माध्यम से फैलता है?
(A) दूषित जल (B) मच्छर काटने से (C) संक्रमित जानवर के काटने से (D) दूषित भोजन से -
चिकनगुनिया वायरस का संचरण किसके द्वारा किया जाता है?
(A) जीवाणु (B) एडिस मच्छर (C) कूलैक्स मच्छर (D) एनाफिलीज मच्छर -
हेपेटाइटिस-B किस अंग को प्रभावित करता है?
(A) फेफड़े (B) हृदय (C) यकृत (D) किडनी -
निम्नलिखित में से कौन सा वायरसजनित रोग नहीं है?
(A) खसरा (B) डेंगू (C) तपेदिक (D) चेचक -
कोरोना वायरस किस मुख्य प्रकार के वायरस से संबंधित है?
(A) रेबीजवायरस (B) कोरोनावायरस (C) पॉलीयोवायरस (D) पैरामिक्सोवायरस -
इबोला वायरस किस महाद्वीप में सबसे अधिक पाया जाता है?
(A) एशिया (B) यूरोप (C) अफ्रीका (D) अमेरिका -
निम्नलिखित में से कौन सा वायरसजनित रोग मनुष्यों में फैलता है?
(A) रेबीज (B) पेस्ट (C) टेटनस (D) कुष्ठ रोग -
रूबेला वायरस मुख्य रूप से किसे प्रभावित करता है?
(A) नवजात शिशु (B) वृद्ध व्यक्ति (C) केवल पुरुष (D) केवल महिला -
निम्नलिखित में से कौन सा वायरस जानवरों और मनुष्यों दोनों में रोग उत्पन्न कर सकता है?
(A) रेबीज वायरस (B) टायफस (C) टेटनस (D) डिप्थीरिया -
निम्नलिखित में से कौन सा वायरस एचआईवी की तरह प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित करता है?
(A) हेपेटाइटिस C (B) रेबीज (C) मीजल्स (D) इबोला -
डेंगू वायरस का वाहक कौन सा मच्छर होता है?
(A) एनाफिलीज (B) एडिस (C) कूलैक्स (D) टाइगर मच्छर -
स्मॉलपॉक्स का कारण कौन सा वायरस है?
(A) वेरीओला वायरस (B) इंफ्लूएंजा वायरस (C) पोलियो वायरस (D) एचआईवी -
ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) किस प्रकार के कैंसर से जुड़ा हुआ है?
(A) ब्लड कैंसर (B) सर्वाइकल कैंसर (C) फेफड़े का कैंसर (D) स्किन कैंसर -
मंकीपॉक्स वायरस किस प्रकार के वायरस से संबंधित है?
(A) कोरोना वायरस (B) पॉक्स वायरस (C) एडेनोवायरस (D) रोटावायरस -
निम्नलिखित में से कौन सा वायरस मुख्य रूप से मच्छरों द्वारा फैलता है?
(A) HIV (B) SARS (C) डेंगू (D) रेबीज -
जापानी एन्सेफलाइटिस वायरस किसके द्वारा फैलता है?
(A) मच्छर (B) बैक्टीरिया (C) दूषित जल (D) दूषित भोजन -
निम्नलिखित में से कौन सा रोग वायरस के कारण नहीं होता है?
(A) डेंगू (B) मलेरिया (C) पोलियो (D) मीजल्स -
हेपेटाइटिस C वायरस किसके माध्यम से फैलता है?
(A) दूषित जल (B) रक्त संपर्क (C) वायु (D) मच्छर -
ज़ीका वायरस मुख्य रूप से किसको प्रभावित करता है?
(A) गर्भवती महिलाएं (B) शिशु (C) वृद्ध व्यक्ति (D) केवल पुरुष -
निम्नलिखित में से कौन सा वायरस मुख्य रूप से त्वचा रोग उत्पन्न करता है?
(A) HPV (B) HIV (C) रेबीज (D) इबोला -
निम्नलिखित में से कौन सा वायरस मुख्य रूप से नवजात शिशुओं में गंभीर संक्रमण पैदा कर सकता है?
(A) HIV (B) CMV (C) रेबीज (D) डेंगू -
निम्नलिखित में से कौन सा वायरस खाद्य जनित विषाणु संक्रमण से जुड़ा हुआ है?
(A) नॉरोवायरस (B) रेबीज वायरस (C) पोलियो वायरस (D) HIV -
कौन सा वायरस मुख्य रूप से पशुओं से मनुष्यों में फैलता है?
(A) रेबीज (B) पोलियो (C) हेपेटाइटिस (D) HIV -
निम्नलिखित में से कौन सा वायरस शिशुओं में डायरिया का कारण बनता है?
(A) रोटावायरस (B) इन्फ्लूएंजा (C) HIV (D) रेबीज -
निम्नलिखित में से कौन सा वायरस मुख्य रूप से चमगादड़ों द्वारा फैलता है?
(A) निपाह (B) रेबीज (C) SARS-CoV (D) उपरोक्त सभी -
निम्नलिखित में से कौन सा वायरस मुख्य रूप से लार ग्रंथियों को प्रभावित करता है?
(A) मम्प्स (B) HIV (C) इन्फ्लूएंजा (D) पोलियो -
निम्नलिखित में से कौन सा वायरस मुख्य रूप से पक्षियों द्वारा फैलता है?
(A) एवियन इन्फ्लूएंजा (B) पोलियो (C) रेबीज (D) HIV -
निम्नलिखित में से कौन सा वायरस रीढ़ की हड्डी को प्रभावित करता है?
(A) पोलियो (B) HIV (C) मीजल्स (D) रेबीज -
किस वायरस का उपयोग कुछ प्रकार के कैंसर के उपचार में किया जाता है?
(A) एडेनोवायरस (B) एचआईवी (C) हेपेटाइटिस (D) डेंगू -
वायरस को निष्क्रिय करने के लिए कौन सी विधि सबसे प्रभावी है?
(A) ठंडा करना (B) उबालना (C) धूप में रखना (D) दबाव बढ़ाना
35. निम्नलिखित में से कौन सा वायरस जानवरों और मनुष्यों दोनों में पाया जाता है?
(A) निपाह वायरस (B) टायफस (C) टेटनस (D) कुष्ठ रोग
36. निम्नलिखित में से कौन सा वायरस रक्तदान के माध्यम से नहीं फैलता है?
(A) HIV (B) हेपेटाइटिस B (C) हेपेटाइटिस C (D) रेबीज
37. इबोला वायरस के लक्षणों में मुख्य रूप से क्या शामिल होता है?
(A) डायरिया और त्वचा संक्रमण (B) बुखार और आंतरिक रक्तस्राव (C) सिरदर्द और खुजली (D) हड्डियों में दर्द और सूजन
38. निम्नलिखित में से कौन सा वायरस सांस के माध्यम से नहीं फैलता है?
(A) कोरोना वायरस (B) रेबीज (C) इन्फ्लूएंजा (D) मीजल्स
39. निम्नलिखित में से कौन सा वायरस जल जनित नहीं है?
(A) नॉरोवायरस (B) हेपेटाइटिस A (C) पोलियो वायरस (D) HIV
40. निम्नलिखित में से कौन सा वायरस मुख्य रूप से गुप्तांगों को प्रभावित करता है?
(A) HPV (B) HIV (C) डेंगू (D) मम्प्स
41. मीजल्स वायरस किस प्रकार के दाने उत्पन्न करता है?
(A) लाल रंग के चकत्ते (B) सफेद फुंसियां (C) नीले दाने (D) छोटे काले धब्बे
42. निम्नलिखित में से कौन सा वायरस स्वाभाविक रूप से मिट्टी में नहीं पाया जाता?
(A) टेटनस (B) नॉरोवायरस (C) रेबीज (D) हेपेटाइटिस A
43. चिकनपॉक्स और शिंगल्स किस वायरस के कारण होते हैं?
(A) वेरीसेला-जोस्टर वायरस (B) HIV (C) इन्फ्लूएंजा वायरस (D) रेबीज वायरस
44. निम्नलिखित में से कौन सा वायरस मुख्य रूप से सूअर से फैलता है?
(A) निपाह वायरस (B) रेबीज वायरस (C) पोलियो वायरस (D) डेंगू वायरस
45. निम्नलिखित में से कौन सा वायरस श्वसन पथ को प्रभावित करता है?
(A) एडेनोवायरस (B) पोलियो वायरस (C) रेबीज वायरस (D) HPV
46. निम्नलिखित में से कौन सा वायरस रक्त कोशिकाओं पर प्रभाव डालता है?
(A) डेंगू वायरस (B) रेबीज वायरस (C) पोलियो वायरस (D) मीजल्स वायर
47. निम्नलिखित में से कौन सा वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैल सकता है?
(A) मीजल्स वायरस (B) डेंगू वायरस (C) हेपेटाइटिस E (D) रेबीज वायरस
48. कौन सा वायरस मनुष्यों में स्थायी प्रतिरक्षा प्रदान करता है?
(A) मीजल्स (B) रेबीज (C) हेपेटाइटिस C (D) HIV
49. निम्नलिखित में से कौन सा वायरस हाथी में पाया जाता है?
(A) एलीफेंट एंडोथीलियल वायरस (B) इबोला वायरस (C) पोलियो वायरस (D) निपाह वायरस
50. निम्नलिखित में से कौन सा वायरस पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है?
(A) स्मॉलपॉक्स वायरस (B) पोलियो वायरस (C) मीजल्स वायरस (D) डेंगू वायरस
ये 50 बहुविकल्पीय प्रश्न वायरस से होने वाले रोगों से संबंधित हैं। इन प्रश्नों के उत्तर के लिए व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
0 टिप्पणियाँ