What's New

6/recent/ticker-posts

NBA के सर्वकालिक प्रमुख स्‍कोरर बने लेब्रोन जेम्‍स



NBA के सर्वकालिक प्रमुख स्‍कोरर बने लेब्रोन जेम्‍स  लॉस एंजिल्‍स लेकर्स फॉरवर्ड लेब्रोन जेम्‍स करीम अब्‍दुल-जब्‍बार को पछाड़कर एनबीए के सर्वकालिक अग्रणी स्‍कोरर बन गए। ओक्‍लाहोमा सिटी थंडर के खिलाफ घरेलू खेल के तीसरे क्‍वार्टर में देर से एक फीकाअवे जम्‍पशॉट के साथ नया निशान स्‍थापित किया। जब्‍बार ने 1984 में सबसे अधिक प्‍वांइट का रिकॉर्ड बनाया था और लगभग 39 साल तक यह उनके नाम रहा। उन्‍होंने करियर की समाप्ति 38,387 प्‍वाइंट के साथ की थी।  जेम्‍स 20 सालों से लीग में खेल रहे हैं और अगले 4-5 साल और खेल सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Youtube Channel Image
Online Earning App रोज 1000₹ कमाये,अभी Download करे।
👉Click Here