What's New

6/recent/ticker-posts

किंग चार्ल्‍स की तस्‍वीर वाले नए ब्रिटिश डाक टिकट का अनावरण

 किंग चार्ल्‍स की तस्‍वीर वाले नए ब्रिटिश डाक टिकट का अनावरण 



ब्रिटेन के रॉयल मेल ने किंग चार्ल्‍स-3 की छवि को प्रदर्शित करने वालेे डाक टिकटों का अनावरण किया। जिसमें केवल सम्राट का सिर, स्‍टाम्‍प का मूल्‍य और एक बारकोड नजर आ रहे हैं। जो कि 4 अप्रैल से सामान्‍य बिक्री के लिए उपलब्‍ध हो जाएंगे। 8 सितंबर को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का निधन हो गया है। महारानी के बाद अब उनके बेटे चार्ल्‍स को ब्रिटेन का राजा बनाया गया है। राजगद्दी पर रिकॉर्ड 70 साल बिताने के बाद 8 सितंबर को एलिजाबेथ का निधन हो गया।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ