के. सत्यनारायण राजू केनरा बैंक के नए सीईओ और एमडी
केन्द्र सरकार ने के सत्यनारायण राजू को राज्य के स्वामित्व वाले केनरा बैंक का नया प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है। वह एल.वी. प्रभाकर की जगह लेंगे, जिन्होंने 31 दिसम्बर, 2020 को अपने पद से इस्तीफा दिया था। वह मार्च, 2021 से केनरा बैंक में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत थे। सत्यनारायण राजू को ब्रांच बैंकिंग, कॉर्पोरेट क्रेडिट, रिटेल क्रेडिट आदि का व्यापक अनुभव है। भारत की एक प्रमुख वाणिज्यिक बैंक है। इसकी स्थापना:- 1 जुलाई, 1906 में श्री अम्मेम्बल सुब्बा राव पई द्वारा की गयी थी, इसका मुख्यालय-बैंगलुरू, कर्नाटक में स्थित है।
0 टिप्पणियाँ