अगले 2 वर्षों में ग्रीन हाइड्रोजन हब स्थापित करेगा केरल
राज्य के बजट प्रस्तुति के दौरान, केरल के वित्त मन्त्री ने घोषणा की कि उनकी सरकार “ग्रीन हाइड्रोजन हब” स्थापित करेगी। राज्य सरकार इसके लिए 200 करोड़ रुपये आबँटित कर रही है। यह हब कोच्चि और तिरुवंतपुरम में स्थापित किये जायेंगे। इस परियोजना को निजी भागीदार इंडिया हाइड्रोजन एलायंस (India Hydrogen) के साथ लागू किया जाएगा। यह योजना हरित हाइड्रोजन संयंत्रों का निर्माण करेगी जो प्रति दिन 60 टन हाइड्रोजन का उत्पादन कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ