देश का पहला पब्लिक इश्यू म्युनिसिपल बॉन्ड्स जारी किया है।
इंदौर नगर निगम (IMC) ने सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट को फंड करने के लिए 244 करोड़ रुपए का देश का पहला पबिलक इश्यू म्युुुुुुनिसिपल बॉन्ड्स जारी किया है। यह पहली बार होगा जब कोई नगर निकाय भारत में व्यक्तिगत निवेशकों को टारगेट कर रहा है। बेस इश्यू का साइज 122 करोड़ रुपए है, जिसमें 122 करोड़ रुपए तक के ओवरसब्सक्रिप्शन कोबनाए रखने का विकल्प है, जो कुल 244 करोड़ रुपए की लिमिट है।
0 टिप्पणियाँ