अदिति अशोक “भारतीय गोल्फर "ने केन्या लेडीज ओपन खिताब 2023 जीता
भारत की स्टार गोल्फर अदिति अशोक ने केन्या ओपन में अपने करियर का चौथा लेडीज यूरोपीय टाइटल (एलईटी) जीत लिया। टोक्यो ओलंपिक में पदक के बेहद करीब आकर चूकने वाली अदिति ने अंतिम दो होल में दो बोगी खेलीं, लेकिन फिर भी वह नौ शॉट के साथ खिताब जीतने में सफल रहीं। सिर्फ 18 साल की उम्र में पहला एलईटी जीतने वाली अदिति ने दिन की शुरुआत छह शॉट की बढ़त के साथ की।
0 टिप्पणियाँ