साँस (SAANS) अभियान क्या है ?
1.
साँस (SAANS)
अभियान क्या है? –
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने साँस (SAANS) अभियान की शुरुआत की है ।
2.
What is the full form of (SAANS) साँस
का पूर्ण रूप है?
साँस SAANS (Social Awareness and Action to Neutralise Pneumonia Successfully)
3.
साँस (SAANS)
अभियान का उद्देश्य है?
मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने सोशल अवेयरनेस एंड एक्शन टू न्यूट्रलाइज़ निमोनिया सक्सेसफुली
('SAANS’) अभियान शुरू किया है. अभियान का मुख्य उद्देश्य शिशुओं में निमोनिया के
कारण मृत्यु दर को कम करना है, सामाजिक जागरूकता अभियान के तहत एक रणनीति बनाई जा
रही है जिसमें चिकित्सा कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
अभियान का उद्देश्य नवजात शिशुओं में निमोनिया
से होने वाली मौतों को कम करना है। HMIS के आँकड़ों के अनुसार, वर्ष
2018-19 में बच्चों में निमोनिया से होने वाली मौतों के सर्वाधिक मामले मध्य प्रदेश
में दर्ज किये गए, जबकि गुजरात दूसरे स्थान पर रहा।
हर साल 12 नवंबर
को वर्ल्ड निमोनिया डे (World Pneumonia Day) मनाया जाता है.
0 टिप्पणियाँ