आईसीसी ने पुरुष टी20 विश्व कप-2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसका आयोजन 16 अक्टूबर 2022 से होने जा रहा है. इस विश्व कप का पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच होगा. भारत ने अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ करनी है. यह मैच मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है.
भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार साल 2015 के संस्करण में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप मैच खेला था. विश्व कप टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलेगा. पहले 6 दिन यानी 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें विश्व चैम्पियन श्रीलंका और वेस्टइंडीज को क्वालिफायर टीमों से भिड़ना होगा. उसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले शुरू होंगे.
0 टिप्पणियाँ