21 जनवरी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में अमर जवान ज्योति का विलय किया दिल्ली में इंडिया गेट पर पिछले 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति भारतीय सेना के अनुसार इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति की लौ को बुझाया जाएगा और 21 जनवरी 2022 को एक समारोह में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में लौ में मिला दिया जाएगा.अमर जवान ज्योति की स्थापना उन भारतीय सैनिकों की याद में की गई थी जोकि साल 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे.इस युद्ध में भारत की विजय हुई थी और बांग्लादेश का गठन हुआ था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी 1972 को इसका उद्घाटन किया था. इंडिया गेट स्थित पर अमर जवान ज्योति पर सभी सैनिकों के सम्मान में एक स्मारक है. यहां संगमरमर पर राइफल और सैनिक का हैलमेट लगा हुआ है.
इंडिया गेट के पास स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का निर्माण लगभग 40 एकड़ से ज्यादा इलाके में हुआ है और आजाद भारत के लिए शहीद होने वाले 26 हजार से ज्यादा भारतीय सैनिकों का नाम दर्ज है राष्ट्रीय युद्ध संग्रहालय भी है. अमर जवान ज्योति की स्थापना उन भारतीय सैनिकों की याद में की गई थी जोकि साल 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे.
0 टिप्पणियाँ