What's New

6/recent/ticker-posts

कन्नड लेखक चंद्रकांत पाटिल "चंपा (Champa)" का 82 वर्ष की आयु में निधन

 

चंद्रकांत पाटिल "चंपा (Champa)" 

कन्नड लेखक और प्रोफेसर चंद्रकांत पाटिल (Chandrashekhar Patil), का सोमवार सुबह 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया।  वह "चंपा (Champa)" के रूप में भी लोकप्रिय थे चंपा ने कन्नड़ विद्वान प्रो. एम एम कलबुर्गी की हत्या के विरोध में अवॉर्ड वापस लेने की घोषणा की थी।कर्नाटक सरकार ने वर्ष 2009 में 'पंपा' अवॉर्ड प्रदान किया था। कलबुर्गी की हत्या के विरोध में उन्होंने इसे वापस लौटाने का एलान किया था।  कन्नड़ भाषा के कार्यकर्ता, कवि और नाटककार थे और उन्होंने कन्नड़ साहित्य परिषद (Kannada Sahitya Parishat - KSP) के अध्यक्ष और कन्नड़ विकास प्राधिकरण (Kannada Development Authority) के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Youtube Channel Image
Online Earning App रोज 1000₹ कमाये,अभी Download करे।
👉Click Here