What's New

6/recent/ticker-posts

राज्‍य निर्वाचन आयोग है



  1.  राज्‍य निर्वाचन आयोग है --- एक संविधानिक निकाय

  2. देश में सर्वप्रथम राज्‍य निर्वाचन आयोग गठित किया था  ---  मध्‍यप्रदेश
  3. किस संविधान संशोधन द्वारा राज्‍यों के निर्वाचन आयोग का गठन का मार्ग प्रशस्‍त हुआ था --- 73 एवं 74 वॉं संविधान संशोधन            
  4.  राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है --- राज्‍य के राज्‍यपाल
  5.  म.प्र राज्‍य निर्वाचन आयोग  चुनाव का संचालन करता है --- नगरीय निकाय एवं त्रिस्‍तरीय पंचायत
  6. म.प्र राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त का कार्यकल कब तक होता है ---- 6 वर्ष
  7.  म.प्र. राज्‍य निर्वाचन आयोग का मुख्‍यालय कहॉ अवस्थित है ---- भोपाल
  8. म.प्र. राज्‍य निर्वाचन आयोग का गठन संविधान के किस अनुच्‍छेद के तहत हुआ है ----- 243 (ट)
  9.  म.प्र. के प्रथम राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त एन.बी. लोहानी ने किस तिथि से पद संभला था --- 15 फरवरी 1994
  10.  म.प्र राज्‍य निर्वाचन आयोग का गठन से किस तिथि को किया गया  था ---- 1 फरवरी 1994
  11.  राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त की नियुक्ति कौन करता है ----- राज्‍यपाल
  12.  म.प्र. के प्रथम राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त कौन थे  ----- एम. वी. लोहानी
  13.  भारत में E. V. M. प्रयोग सर्वप्रथम कब किया गया था ---- 1982 केरल
  14.  (VVPAT)  मशीन का प्रयोग भारत में सर्वप्रथम किस राज्‍य के विधानसभा चुनाव में किया गया था –नागालैंड
  15. (VVPAT) प्रणाली का प्रयोग भारत में किसी भी चुनाव में सर्वप्रथम कब किया गया था ---- अक्‍टूबर 2013
  16.  मतदाता परिचय पत्र (Voter-ID ) किसके द्वारा जारी किया जाता है – केन्‍द्रीय निर्वाचन आयोग
  17.  भारतीय निर्वाचन आयोग में पहली बार दो अतिरिक्‍त आयुक्‍तों की नियुक्ति की गई थी --- 1 अक्‍टूबर 1989
  18.  रिटर्निंग अधिकारी कौन हो‍ता है --- वह अधिकारी जो किसी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के लिए उत्‍तरदायी होता है और परिणाम की घोषणा करता है
  19.  हाल ही में भारतीय निर्वाचन आयोग ने किस क्षेत्रीय दल को राष्‍ट्रीय दल का दर्जा दिया है ---- नेशनल पीपुल्‍स  पार्टी                      
  20.  जिला निर्वाचन अ‍धिकारी की नियुक्ति कौन करता है –भारत निर्वाचन आयोग
  21.  राज्‍य में निर्वाचन कार्य का पर्यवेक्षण कौन करता है  ---  मुख्‍य निर्वाचन  अधिकारी
  22. किस संविधान संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई है ---61वॉं संविधान संशोधन
  23. न्‍यायालय द्वारा अपराधी घोषित किए गए व्‍यक्ति को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्‍य करार देने का निर्णय किया  गया है ---- संसद द्वारा
  24. भारत के निर्वाचन आयोग के कार्य है ----- संसद एवं विधान मंडल तथा राष्‍ट्रपति एवं उपराष्‍ट्रपति , के    
  25.   चुनाव करवाना एवं निर्वाचन सूचियॉं तैयार कराने के कार्य का निरीक्षण निर्देशन एवं नियंत्रण
  26. भारत के विभिन्‍न राजनीतिक दलों को राष्‍ट्रीय या क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसको है ----- मुख्‍य  निर्वाचन आयुक्‍त भारत सरकार
  27.  प्रादेशिक निर्वाचन आयुक्‍तों की नियुक्‍ती किसकी सलाह से करता है ---- मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त भारत  सरकार
  28. चुनाव में धॉंधली होने की स्थिति में चुनाव को रद्द करना किसको अधिकार क्षेत्र में आता है --निर्वाचन आयोग
  29.  सांसदो की अयोग्‍यता संबंधी प्रश्‍न पर निर्णय कौन देता है --- संसद
  30.  भारत के पहले निर्वाचन आयुक्‍त थे ----- सुकुमार सेन
  31.  भारत के कौन से मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त थे जिन्‍होंने सेवानिवृत्ति के बाद राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा था        -- टी. एन. शेषन
  32. भारत की एकमात्र महिला मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त (कार्यवाहक) इनमें से कौन थी ----- वी.एस. रमा देवी
  33.  राज‍नीतिक दलों को चुनाव चिह्रन किसके द्वारा वितरित या प्रदान किया जाता है ---- निर्वाचन आयोग ,भारत सरकार      
  34. राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त की नियुक्ति इनमें से किसके द्वारा की जाती है ---- राज्‍यपाल
  35.  राज्‍य निर्वाचन आयोग की स्‍थापना राज्‍यपाल से किस अनुच्‍छेद के तहत करता है ---- 243 (ट)
  36.  भारत के अन्‍य निर्वाचन आयुक्‍तों की पदावधि क्‍या हैं ----- 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु
  37.  चुनाव आयोग का गठन किस तिथि को किया गया हैं ----- 25 जनवरी 1950
  38.  राजनीतिक दलों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू करना किसके कार्य क्षेत्र में आता हैं ---- केन्द्रिय निर्वाचन
  39.  जब कभी विधानसभा की कोई सीट रिक्‍त होती है तो उस पर उपचुनाव कराना किसके अधिकार क्षेत्र में आता है  --- भारतीय निर्वाचन आयोग
  40. विधानसभा व विधान परिषद् के लिए चुनाव की अधिसूचना इनमें से कौन जारी करता है --- राज्‍यपाल
  41.  भारत में निर्वाचन प्रक्रम के आरंभ के विषय में निम्‍नलिखित में से कौन –सा सही है ----- निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की सिफारिश और राष्‍ट्रपति अथवा राज्‍यपाल के द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी  
  42. राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ------ 25 जनवरी
  43. चुनाव आयोग तीन सदस्‍यीय आयोग किस वर्ष बना ------ 1989
  44.  दिनेश गोस्‍वामी समिति का संबंध था ----- निर्वाचन सुधारो से
  45.  सांसदों के अयोग्‍यता के विवाद का निर्णय करते समय राष्‍ट्रपति किसके परामर्श से कार्य करेंगा ----भारत के निर्वाचन आयोग  
  46.  संविधान के किस अनुच्‍छेद द्वारा वयस्‍क मताधिकार को मान्‍यता दी गई है --- 326
  47.  आम चुनाव की अधिसूचना कौन जारी करता है ---- राष्‍ट्रपति
  48.  राष्‍ट्रपति का चुनाव किसके द्वारा संचलित कराया जाता है ---- निर्वाचन आयोग
  49.  भारत में राजनीतिक दलों को मान्‍यता प्रदान करता है ----- भारत का निर्वाचन आयोग
  50.  भारत के निर्वाचन आयुक्‍त का पद समकक्ष होता है ----- सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीशों के
  51.  भारतीय संविधान के किस भाग में निर्वाचन आयोग की व्‍यवस्‍था की गई है ----- भाग 15
  52.  भारतीय संविधान के किन अनुच्‍छेदों के तहत निर्वाचन आयोग की व्‍यवस्‍था की गई है  --- अनुच्‍छेद 324-329
  53.  निर्वाचन आयुक्‍त को हटाया जा सकता है --- मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त के परामर्श पर राष्‍ट्रपति द्वारा
  54.  मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त को पदच्‍युक्‍त किया जा सकता है ---- संसद के दोनों सदनों के सदस्‍यों द्वारा  सिद्ध कदाचार के आधार पर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Youtube Channel Image
Online Earning App रोज 1000₹ कमाये,अभी Download करे।
👉Click Here