What's New

6/recent/ticker-posts

केरल उच्च न्यायालय भारत का पहला पेपरलेस कोर्ट बना


  •  देश में केरल उच्च न्यायालय भारत का पहला पेपरलेस कोर्ट बन गया है ।  1 जनवरी 2022 कोस्मार्ट डिजिटल कोर्ट रूम का उद्घाटनसुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डीवाईचंद्रचूड़(DYChandrachud)  किया   पहले चरण में मुख्य न्यायाधीश के कक्ष सहित छह अदालतों को स्मार्ट कोर्ट में बदला जाएगा। साथ ही वकीलों को केस फाइल कंप्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध कराई जाएगी। वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से हाइब्रिड मोड में मामलों की सुनवाई के विकल्प का लाभ उठा सकते हैं, और आदेश और निर्णय ई-मोड के माध्यम से भी वितरित किए जाएंगे। कोर्ट प्रक्रिया के प्रत्येक भाग को न्यायिक प्रक्रिया में व्यक्तिगत हितधारकों और प्रतिभागियों के डैशबोर्ड या वर्चुअल बॉक्स के माध्यम से देखा, संसाधित किया जा सकेगा 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Youtube Channel Image
Online Earning App रोज 1000₹ कमाये,अभी Download करे।
👉Click Here