What's New

6/recent/ticker-posts

दक्षिणी ध्रुव पर चढ़ने वाली पहली भारतीय मूल की महिला बनी कैप्टन हरप्रीत चंडी (5 January 2022 Current Affairs) Preet Chandi

Preet Chandi
भारतीय मूल की पहली महिला ने दक्षिणी ध्रुव (South Pole) का सफर पूरा कर लिया है और वह इस सफर को पूरा करने वाली पहली "गैर श्वेत महिला" बन गई है आपको बता दें कि भारतीय मूल की ब्रिटिश महिला हरप्रीत चंडी जो कि ब्रिटिश सेना में एक शीर्ष अधिकारी (Sikh army officer Preet Chandi) के तौर पर काम करती है उन्होंने बिना किसी की सहायता लिए बिना किसी की मदद लिए अकेले दक्षिणी ध्रुव (South Pole) साउथ पोल की यात्रा तय कर ली है ऐसा करने वाली वह दुनिया की अकेली महिला है उन्होंने अपना यह सफर 40 दिनों में पूरा किया और उनके सम्मान में इस (South Pole) का नाम पोलर प्रीत ध्रुव भी कर दिया गया है


हरप्रीत ने अपनी इस यात्रा की शुरुआत पिछले साल नवंबर के माह में की थी और उन्होंने 700 मील की यात्रा तय करते हुए अंटार्कटिका महाद्वीप के सबसे ठंडे और सबसे ऊंचे और सबसे शुष्क और सबसे हवा वाले महाद्वीप के दक्षिणी छोर पर पहुंचने की उपलब्धि हासिल की है1,127 किलोमीटर की यात्रा की
हरप्रीत भारतीय मूल की पहली महिला हैं, जिन्होंने इस साहसिक अभियान को पूरा किया है. प्रीत चंडी (Sikh army officer Preet Chandi) ने अकेले दक्षिणी ध्रुव (South Pole) का सफर पूरा करने वाली पहली "गैर श्वेत महिला" बनकर इतिहास रच दिया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Youtube Channel Image
Online Earning App रोज 1000₹ कमाये,अभी Download करे।
👉Click Here