हरनाज संधू ने जीता 'मिस यूनिवर्स 2021' का ताज, सुष्मिता और लारा के बाद तीसरी भारतीय!
लारा दत्ता के वर्ष 2000 में मिस यूनिवर्स जीतने के पूरे 21 साल बाद, एक भारतीय ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता और इस लंबे इंतज़ार को खत्म किया। इस बार पंजाब की हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया। हरनाज़ 70वीं मिस यूनिवर्स बनी हैं। उन्होंने 79 प्रतिभागियों को हराकर यह जीत हासिल की है।
इससे पहले, हरनाज़ कौर संधू ने 2017 में मिस पंजाब का खिताब भी जीता है। इसके एक साल बाद, हरनाज ने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 का ताज भी अपने नाम किया था। 21 वर्षीया हरनाज़ संधू मॉडलिंग के साथ-साथ घुड़सवारी, तैराकी, अभिनय और नृत्य में भी रुचि रखती हैं। इसके अलावा, उन्होंने लोक प्रशासन में अपना पोस्ट-ग्रेजुएशन भी किया है।
#MissUniverso2021 #HarnaazSandhu #Inspiring #proudmoment
0 टिप्पणियाँ