Half Lion' is a tribute to his enduring legacy.
केंद्र सरकार ने हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव को मरणोपरांत देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने का ऐलान किया। इसी बीच अहा स्टूडियो और अप्लॉज एंटरटेनमेंट की वेब सीरीज 'हाफ लायन' का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है। ये सीरीज पी वी नरसिंह राव के जीवन पर बेस्ड है। इस सीरीज को प्रकाश झा डायरेक्ट करेंगे। फिलहाल इस सीरीज का प्री-प्रोडक्शन काम चल रहा है। यह प्रीमियम मल्टी लैंग्वेज पैन-इंडियन सीरीज हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज होगी। साल 2021 में जारी किए गए 'हाफ लायन' के अनाउंसमेंट वीडियो में राव की दो अन्य पूर्व प्रधानमंत्री, मनमोहन सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी के साथ तस्वीरें दिखाई गईं थी। वीडियो के शुरुआती हिस्से में लिखा था...'भारत का पुनर्निर्माण करने वाले सबसे प्रसिद्ध प्रधानमंत्री के जीवन का जश्न मना रहा हूं।' शो में 1990 के दशक की शुरुआत में भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में राव के समय को दिखाने की संभावना है। उम्मीद है कि निर्देशक प्रकाश झा यह पता लगाएंगे कि पूर्व प्रधानमंत्री के प्रभाव ने भारत की बदलती आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित किया।
0 टिप्पणियाँ