What's New

6/recent/ticker-posts

भारतीय नौसेना ने INAS 334 'सीहॉक्स' - पहला MH 60R स्क्वाड्रन शामिल किया (Indian Navy inducts INAS 334 'Seahawks' – the first MH 60R squadron)

MH 60R

  INAS 334 'सीहॉक्स', पहला MH 60R स्क्वाड्रन, कोच्चि में INS गरुड़ में शामिल किया गया है।

• स्क्वाड्रन का उद्देश्य समुद्री निगरानी, पनडुब्बी-रोधी युद्ध क्षमताओं को बढ़ावा देना और एक सुरक्षित हिंद महासागर क्षेत्र सुनिश्चित करना है।

• इस समारोह में अपने समुद्री क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया, जिसमें उच्च रैंकिंग वाले नौसैनिक अधिकारियों, फ्लाई-पास्ट और वाटर कैनन सलामी की प्रस्तुति दी गई।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Youtube Channel Image
Online Earning App रोज 1000₹ कमाये,अभी Download करे।
👉Click Here