What's New

6/recent/ticker-posts

पीएम ने लॉन्च की भारत की पहले स्वदेशी हाइड्रोजन फ्यूल सेल फेरी :



प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार, 28 फरवरी हरित हाइड्रोजन से चलने वाली फेरी (नौका) का उद्घाटन किया। यह भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित और निर्मित हाइड्रोजन फ्यूल सेल फेरी है। इसमें जीरो एमिशन (शून्य उत्सर्जन) और जीरो नॉइज (शून्य ध्वनि) है। कोचीन शिपयार्ड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मधु एस नायर ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के थूथुकुडी से वर्चुअल मोड में समारोह में शामिल हुए। जीरो एमिशन और जीरो नॉइज के चलते यह ऊर्जा कुशल है, जो ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करेगा। फ्यूल सेल फेरी (नौका) का निर्माण कोचीन शिपयार्ड ने किया है। समुद्री ईंधन के रूप में हरित हाइड्रोजन को अपनाना भारत की एक सतत भविष्य के लिए प्रतिबद्धता के मामले में सबसे आगे है। इसका लक्ष्य 2070 तक और नेट जीरो एमिशन (शुद्ध शून्य उत्सर्जन) या शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करना है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Youtube Channel Image
Online Earning App रोज 1000₹ कमाये,अभी Download करे।
👉Click Here