• पीएम मोदी ने गगनयान मिशन पर भेजे जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान किया और उन्हें एस्ट्रोनॉट विंग्स दिए।
• इनमें ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला शामिल हैं।
• यह चारों एस्ट्रोनॉट्स रूस में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद बेंगलुरु में ट्रेनिंग ले रहे हैं।
• इनका सिलेक्शन इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (IAM) में किया गया।
• इन चार एस्ट्रोनॉट्स में से तीन लोगों का सिलेक्शन होगा, जो स्पेस में जाएंगे।
• ISRO का गगनयान मिशन मानव अंतरिक्ष मिशन भेजने की क्षमता को दिखाने के लिए बनाया गया।
• इस मिशन के तहत 3 लोगों की टीम को 3 दिन के लिए स्पेस में भेजा जाएगा।
• ये अर्थ के 400 किमी ऑर्बिट में चक्कर लगाकर धरती पर वापिस लौटेंगे।
0 टिप्पणियाँ