भारत का पहला ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट
भारत का पहला ग्लास इग्लू रेस्तरां इन दिनों विश्व प्रसिद्ध गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में आने वाले पर्यटकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। कांच की दीवार वाले इस रेस्टोरेंट को गुलमर्ग के कोलाहोई ग्रीन हाइट्स होटल ने बर्फ के बीच में बनाया है। दो साल पहले इसी होटल ने गुलमर्ग में एक स्रो
इग्लू बनाया था, जिसके प्रबंधन का दावा था कि यह एशिया का सबसे बड़ा सो इग्लू है | यह ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट बहुत खूबसूरत है.
0 टिप्पणियाँ