What's New

6/recent/ticker-posts

भारतीय मूल की अमेरिकी महिला अप्सरा अय्यर हार्वर्ड लॉ रिव्यू की अध्यक्ष चुनी गईं

 अमेरिकी महिला अप्सरा अय्यर हार्वर्ड लॉ रिव्यू की  अध्यक्ष

अप्सरा अय्यर को हार्वर्ड लॉ रिव्यू का 137वां अध्यक्ष चुना गया है. लॉ रिव्यू के 136 साल के इतिहास में ये पहली बार है जब किसी भारतीय मूल की महिला ने ये पद संभाला है। हार्वर्ड लॉ स्कूल के अंतर्गत संचालित होने वाली लॉ रिव्यू एक ऐसी संस्था है, जो विधिक क्षेत्र में प्रकाशित होने वाले जनरल के लेखों की समीक्षा और चयन का काम करती है। इसकी स्थापना साल 1887 में हुई थी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ