What's New

6/recent/ticker-posts

गूगल ने पेश किया अपना AI चैटबॉट, ChatGPT को देगा टक्‍कर

 गूगल ने पेश किया अपना  AI चैटबॉट,  ChatGPT को देगा टक्कर  

गूगल ने अपनी एक्‍सपेरिमेंटल कन्‍वर्सेेशन आरिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) सर्विस बोर्ड Bard को पेश किया है। कम्‍पनी ने इस सर्विस को पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT से मुकाबलेे के बीच उतारा है। AI आधारित ये चैटबॉट मानव जैसे जवाब दे सकता है और निबंध भी लिख सकता है। गूगल Alphabet के CEO सुंदर पिचाई ने इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने बताया है कि कम्‍पनी एक कन्‍वर्सेशन्‍ल  AI सर्विस शुरू कर रही है, जिसका नाम Bard होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ