What's New

6/recent/ticker-posts

राकेश झुनझुनवाला का निधन, 62 की उम्र में ली आखिरी सांस

Rakesh JhunJhunwala

दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का निधन हो गया है। वह 62 साल के थे। द‍िल का दौरा पड़ने से उनका न‍िधन हुआ। ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में उन्‍हें भर्ती कराया गया था। उनकी क‍िडनी का इलाज चल रहा था। उन्‍हें भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता था। असमय उनके निधन की खबर से सब अचंभित हैं। उनके निधन की खबर ऐसे समय आई है जब हाल में उन्‍होंने अपनी एयरलाइन शुरू की थी। इसका नाम आकासा एयर है। उन्‍हें शेयर बाजार का ब‍िग बुल भी कहा जाता था। उनकी सूझबूझ की मिसाल दी जाती थी। उनकी पत्‍नी का नाम रेखा है। आकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्‍सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्‍नी रेखा की है। दोनों की कुल हिस्‍सेदारी 45.97 फीसदी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सह‍ित देश की तमाम नामचीन हस्‍त‍ियों ने उनके न‍िधन पर गहरा शोक जा‍ह‍िर क‍िया है।
37 साल में 46 हजार करोड़ का एम्पायर
राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में 5 हजार रुपए से कारोबार की शुरुआत की थी। अगले 37 साल यानी 2022 तक उनका एम्पायर 5.8 अरब डॉलर (करीब 46.18 हजार करोड़ रुपए) पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते ही उन्होंने 'अकासा' एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में एंट्री ली थी। झुनझुनवाला एक समय में स्टॉक मार्केट में बियर थे यानी मंदड़िए। उन्होंनें 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग से बड़ा मुनाफा कमाया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Youtube Channel Image
Online Earning App रोज 1000₹ कमाये,अभी Download करे।
👉Click Here