मशहूर गायक “कृष्ण कुमार कुन्नथ” का 53 वर्ष की उम्र में निधन
2022-06-01 : हाल ही में, प्रसिद्द गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) उर्फ "केके" का 53 वर्ष की आयु में निधन हुआ है। आपको बता दे की इनका निधन हृदयघात के कारण हुआ है। केके के नाम से मशहूर इस गायक ने हिंदी, तेलगू, कन्नड, मलियालम, मराठी, बंगाली, असमी और गुजराती भाषाओं में कई हिट गाने गाए हैं। बॉलीवुड की बात करें तो फिल्म माचिस के "छोड़ आए हम वो गलियां" से लेकर हाल में आई फिल्म 83 के "ये हौसले" तक के सफर में 250 से ज्यादा गानों में केके ने अपनी मधुर आवाज दी थी।
About Singer KK In Hindi :
◉ केके का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था।
◉ उनकी शुरुआती शिक्षा से लेकर कॉलेज की पढ़ाई -लिखाई भी दिल्ली में ही हुई थी।
◉ फिर इन्होने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की थी।
◉ केके फिल्मों में गानों के अलावा वो टीवी शो फेम गुरुकुल, इंडियन आइडल जूनियर सीजन 2 और कोक स्टूडियो का हिस्सा भी रहे चुके हैं।
◉ इनके हिट गानों में - कोई कहे कहता रहे, मैंने दिल से कहा, आवारापन बंजारापन, दस बहाने, अजब सी, खुदा जाने, दिल इबादत और तू ही मेरी शब है आदि शामिल है।
0 टिप्पणियाँ