मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी प्राची यादव ने पोलैंड में आयोजित पैरा केनो वर्ल्ड कप में कांस्य पदक अर्जित किया |
इस प्रतियोगिता का आयोजन पोलैंड के पूजन शहर में 26 मई से शुरू हुआ था |
प्राची ने महिला कैटेगरी में वी एल 2 इवेंट में यह कीर्तिमान स्थापित किया |
इस तरह प्राची भारत के काया किंग और कैनोकींग खेलों के इतिहास में प्रथम महिला बनी जिन्होंने इस कैटेगरी में पदक को अर्जित किया
0 टिप्पणियाँ