What's New

6/recent/ticker-posts

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में बनेगा प्रदेश का पहला बैगा कल्चरल हब


 प्रमुख सचिव जनजाति कार्य विभाग श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने बैगा कल्चरल हब को सैद्धांतिक रूप   से  मंजूरी दे  दी  है |

 बैगा कल्चरल हब स्थापित होने से देश-विदेश से आने वाले पर्यटक बैगा संस्कृति को और निकट से जान   पाएंगे |

कान्हा नेशनल पार्क में स्थापित होने वाले इस हब  में 8 हट्स( यानी झोपड़ियों ) का निर्माण भी किया जाएगा जिससे कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक बैगा जनजाति और प्रकृति के तालमेल का अनुभव कर सके |

यहां पर एक ट्राइबल कैफे का भी निर्माण किया जाएगा जिसमें बेगा जनजाति के प्रमुख व्यंजनों को विशेष रूप से प्रोत्साहन दिया जाएगा |

बैगा कल्चरल हब में अम पी थिएटर भी प्रस्तावित है जिसमें बैगा जनजाति द्वारा किए गए नृत्यों को प्रस्तुत किया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Youtube Channel Image
Online Earning App रोज 1000₹ कमाये,अभी Download करे।
👉Click Here