मध्यप्रदेश में बना देश का सबसे बड़ा बम
म्युशियन इंडिया लिमिटेड की जबलपुर स्थित इकाई आयुध निर्माणी खमरिया ने 500 किलो के GP बम (General Purpose Bomb) बनाए हैं।
ये बम इतने विध्वंसक हैं कि आसमान से गिरने के बाद बड़े से बड़े बंकर को तबाह कर सकते हैं। इन बमों की मारक क्षमता और ताकत देश की सुरक्षा बेड़े को और मजबूती प्रदान करेगी। यह उपलब्धि इस मायने में भी खास हैं क्योंकि इस बम का पूरा डिजाइन और निर्माण आयुध निर्माणी खमरिया में ही हुआ है।
#PrideofMP
#MadhyaPradesh
0 टिप्पणियाँ