प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शनिवार को हैदराबाद में 11वीं सदी में भक्ति मार्ग के संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में निर्मित 216 फीट ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी' का अनावरण कर राष्ट्र को समर्पित किया।
स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी का उद्घाटन, श्री रामानुजाचार्य की 1000वीं जयंती समारोह-12 दिवसीय श्री रामानुज सहस्राब्दी समारोह का एक भाग है।
मूर्ति की लंबाई 108 फीट है। उनके हाथ में लिया गया त्रिदंडम 135 फीट ऊंचा है। जिस सतह पर मूर्ति बनी है, उसकी ऊंचाई 54 फीट है। कमल की ऊंचाई 27 फीट है। इस सतह को भद्र पीतम के नाम से जाना जाता है।
कमल जिस पर मूर्ति बनाई गई है, उसकी 54 पंखुड़ियां हैं और उसके नीचे 36 हाथियों की मूर्तियां बनी हैं. कमल की पत्तियों पर 18 शंख और 18 चक्र बने हैं। इस मूर्ति तक पहुंचने के लिए 108 सीढ़ियां हैं।
मूर्ति में विभिन्न द्रविड़ साम्राज्यों की मूर्तिकला से जुड़ी चित्रकारी की गई है। मूर्ति में रामानुजाचार्य ध्यान में बैठे हैं।
0 टिप्पणियाँ