India's first Open Rock Museum |
भारत के पहले ओपन रॉक संग्रहालय का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 06 जनवरी 2022 को हैदराबाद में किया. भारत की आज़ादी के 75-वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार देश में 75 विज्ञान संग्रहालय स्थापित करेगी. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने देश के पहले ओपन रॉक म्युजियम का गुरुवार को उद्घाटन किया. भारत के पहले ओपन रॉक संग्रहालय हैदराबाद में 3.3 अरब वर्ष से लेकर पृथ्वी के इतिहास के लगभग 5.5 करोड़ वर्ष तक ज्ञात तथ्यों के बारे में जनता को शिक्षित और सूचित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है.पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने कहा कि ये चट्टानें पृथ्वी की सतह से 175 किलोमीटर की दूरी तक पृथ्वी के सबसे गहरे हिस्से कि है इस दौरान जितेंद्र सिंह ने हैदराबाद के वैज्ञानिकों को संबोधित किया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि केंद्र सरकार वैज्ञानिक स्वभाव को प्रोत्साहित करने को लेकर जल्द ही देश भर में विज्ञान संग्रहालय स्थापित करेगी.
0 टिप्पणियाँ