हाल ही में लॉस एंजिलिस के बेवर्ली हिल्टन होटल में 79वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ.
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड आस्कर पुरस्कार के बाद फिल्म और मनोरंजन जगत से जुड़े सबसे बड़े पुरस्कार माने जाते हैं. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड हार्वर्ड फारेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) की तरफ से दिया जाता है. इस पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य मनोरंजन जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान करना है. इसमें अभिनेता, अभिनेत्री, डायरेक्टर, कामेडी कलाकार आदि सभी फिल्म और टीवी से जुड़े कलाकारों को सम्मानित किया जाता है कोरोना महामारी के कारण सेरेमनी में कोई दर्शक मौजूद नहीं थे.अवॉर्ड शो का सीधा प्रसारण टीवी और इंटरनेट पर किया गया.
बेस्ट पिक्चर एनीमेशन – एनकांटो
बेस्ट टेलीविजन सीरीज- सक्सेशन
बेस्ट पिक्चर ड्रामा – द पॉवर ऑफ द डॉग
बेस्ट डायरेक्टर – जेन कैम्पियन (द पॉवर ऑफ द डॉग)
बेस्ट एक्टर इन ड्रामा – विल स्मिथ (किंग रिचर्ड)
बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी-म्यूजिकल – ऐंड्रयू गारफील्ड (टिक,टिक.. बूम)
बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा – निकोल किडमैन
बेस्ट एक्टर (टेलीविजन) ड्रामा – जेरेमी स्ट्रांग ( सक्सेशन)
बेस्ट एक्टर कॉमेडी-म्यूजिकल (टेलीविजन) – जेसन सुदिस्की (टेड लासो)
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (टेलीविजन) – ओ योंग सु (स्क्विड गेम)
दक्षिण कोरिया के जाने-माने अभिनेता ओ योंग सू ने टेलीविजन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार अपने नाम किया है. उन्हें यह पुरस्कार नेटफ्लिक्स की “स्क्विड गेम” सीरीज में उनके प्रदर्शन के लिए मिला है.
1 टिप्पणियाँ
🙏🙏
जवाब देंहटाएं