What's New

6/recent/ticker-posts

किशोर और किशोरियों के लिए COVID19 का नि:शुल्क टीकाकरण

 अब किशोर और किशोरियों के लिए #COVID19 का नि:शुल्क टीकाकरण


.

➡️ 3 जनवरी 2022 से

➡️ 15-18 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए 3 जनवरी से वैक्सीनेशन होगा प्रारंभ.

--------------

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच सरकार ने 2007 या उससे पहले जन्में 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा की है। इसके लिए एक जनवरी से https://www.cowin.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके हैं। 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के सभी पात्र बच्चों के परिजनों से आग्रह किया है कि वह टीकाकरण के लिए उनका रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं

खाली पेट टीकाकरण न करवाएं

टीकाकरण कराने वाले किशोरों को समझाइश दी गई है कि वे खाली पेट टीकाकरण ना कराएं। नाश्ता करके या कुछ खाकर ही टीका लगवाएं। आधार कार्ड के साथ-साथ किशोर-किशोरियों के लिए स्कूल का पहचान पत्र भी पंजीकरण के लिए वैध रहेगा। किशोरी बालिकाएं माहवारी के दौरान भी कोरोना का टीका लगवा सकती हैं। टीकाकरण प्रक्रिया के दौरान सैनिटाइजेशन, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रहेगा। वर्ष 2007 अथवा उसके पूर्व जन्मे समस्त किशोर बालक- बालिकायें कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु पात्र होंगे। शालाओं में आयोजित होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्रों में कक्षावार अप्रोच के साथ वैक्सीनेशन किया जायेगा। इस हेतु तीन पृथक कक्ष ( प्रतीक्षा/पंजीयन कक्ष, टीकाकरण कक्ष एवं निगरानी कक्ष) उपलब्ध कराये जाने के निर्देश हैं। 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक-बालिकाओं के कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु केवल कोवैक्सीन का उपयोग किया जायेगा। प्रत्येक सत्र स्थल पर एईएफआई प्रबंधन की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक-बालिकाओं के वैक्सीनेशन हेतु पंजीयन प्रक्रिया कोविन पोर्टल पर 01 जनवरी 2022 से उपलब्ध है। 


शहरी क्षेत्र बैतूल में 6 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

शहरी क्षेत्र बैतूल में 6 केंद्रों पर किशोर बालक-बालिकाओं का कोविड टीकाकरण कराया जाएगा, जिनमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज, सेंट्रल स्कूल गंज, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठी बाजार, एमएलबी कन्या स्कूल, आरडी पब्लिक स्कूल कालापाठा एवं लिटिल फ्लावर स्कूल बैतूल सम्मिलित हैं। बाहर से आये 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर बालक-बालिकाएं अपने नजदीकी विद्यालय के टीकाकरण केंद्रों पर अपना कोविड टीकाकरण करवा सकते हैं।


स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 15 से 18 वर्ष के समस्त बालक-बालिकाओं के अभिभावकों से उनके बच्चों का कोविड टीकाकरण कराकर भविष्य सुरिक्षत कराने की अपील की है।


#JansamparkMP

CM Madhya Pradesh

Jansampark Madhya Pradesh

Directorate of Health Services, Madhya Pradesh


#IndiaFightsCOVID19 #Omicron #OmicronVariant #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona #MPFightsCorona CM Madhya Pradesh Directorate of Health Services, Madhya Pradesh Shivraj Singh Chouhan Jansampark Madhya Pradesh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Youtube Channel Image
Online Earning App रोज 1000₹ कमाये,अभी Download करे।
👉Click Here