What's New

6/recent/ticker-posts

26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की Sri Guru Gobind Singh Ji

 

09 जनवरी, 2022 को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी (Sri Guru Gobind Singh Ji) के प्रकाश पर्व या सिखों के 10वें गुरु और खालसा समुदाय के संस्थापक की जयंती के अवसर पर की गई 26 दिसंबर को हर साल 'वीर बाल दिवस (Veer Baal Diwas)' के रूप में मनाया जाएगा। प्रधान मंत्री, नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने घोषणा की है 26 दिसंबर वह दिन है जिस दिन साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी (साहिबजादे की छोटी जोड़ी) ने 6 और 9 साल की छोटी उम्र में एक दीवार में जिंदा सील करके शहादत प्राप्त की थी। साहिबजादा अजीत सिंह जी और साहिबजादा जुझार सिंह जी (साहिबजादे की पुरानी जोड़ी) ने 18 और 14 साल की छोटी उम्र में चमकौर साहिब में दुश्मन से लड़ते हुए 21 दिसंबर, 1705 को शहादत प्राप्त की थी। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ