What's New

6/recent/ticker-posts

ILove Betul


 I❤️BETUL 

अब बैतूल का भी हो रहा महानगरो की तरह सौंद्रियकरण....


भोपाल इंदौर की तर्ज़ पर बैतूल में भी लगा सेल्फ़ी पोईंट हालाँकि अभी यह पूर्ण रूप से तैयार नही हुआ है परंतु कल नपा द्वारा इसकी टेस्टिंग के दौरान ही इस सेल्फ़ी पोईंट की फ़ोटो वायरल हो गई ...कुछ ही दिन में इसका शुभमरभ किया जाएगा अतुल के लोगों को इस सेल्फी पॉइंट पर अपनी तस्वीरें लेने में काफी आनंद की अनुभूति हो रही है और नेहरू पार्क चौक से गुजरने वाले राहगीर आई लव बैतूल को देखकर काफी प्रसन्न ता व्यक्त कर रहे हैं बैतूल की सुंदरता को बढ़ाने के लिए प्रशासन के द्वारा किए जा रहे प्रयास काफी सराहनीय है उम्मीद करते हैं इसी तरह सौंदर्यीकरण के माध्यम से बैतूल को और काफी सुंदर बनाया जाएगा किंतु सुंदरता को बनाए रखने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर भी हमें ध्यान रखना होगा सेल्फी प्वाइंट लगने के बाद उसके चारों ओर की साफ सफाई और सेल्फी प्वाइंट की निगरानी व उसकी सुरक्षा भी एक बड़ी जिम्मेदारी होगी जो बैतूल के प्रत्येक नागरिकों को ही निभानी होगी क्योंकि प्रशासन का काम सुंदरीकरण करना है किंतु सुंदरीकरण को बनाए रखना नागरिक और बैतूल की जनता की जिम्मेदारी है अतः जनता को भी बैतूल को सुंदर बनाने में सहायता करनी होगी साथ ही इंदौर की तरह बैतूल भी पूरे देश में अपनी सुंदरता और अपनी सूरत अपनी सूरत साफ सफाई वह स्वच्छता की पहचान के रूप में प्रसिद्ध हो हम ऐसी ही आशा करते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Youtube Channel Image
Online Earning App रोज 1000₹ कमाये,अभी Download करे।
👉Click Here