न्यजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल दुनिया के तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए हो इससे पूर्व भारत के महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ऐसा कारनामा कर चुके हैं दूसरे गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के जिम लेकर ने यह कारनामा किया था आपको बता दें कि भारत की घरेलू जमीन पर न्यूजीलैंड और भारत के बीच टेस्ट मैच की श्रृंखला चल रही है जिसके दौरान एजाज पटेल ने इस कारनामे को दोहराया है इस कारनामे को दोहराने के बाद पूरी दुनिया में और भारत में टेस्ट मैच के प्रति रुचि रखने वाले खिलाड़ियों और दर्शकों में काफी उत्साह है क्योंकि वर्तमान समय में ऐसा देखा गया है कि टी-20 मैच इसके बाद टेस्ट मैच के भविष्य को लेकर के काफी सवाल उठ रहे थे किंतु एजाज पटेल के खेल ने टेस्ट मैच की ओर अपना ध्यान आकर्षित किया इस कारनामे के पश्चात भारतीय खिलाड़ियों ने इस गेंदबाज की जोरदार तारीफें की और मैच के दौरान भी सभी ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया
10 विकेट लेने के बाद एजाज पटेल |
https://twitter.com/BCCI/status/1467037083436912640?t=_NSB-gfyKhIa0PtbtFGbDw&s=19
0 टिप्पणियाँ