What's New

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 MPTET के परीक्षो के PEB आवेदन फिर से भरे जायेगे

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 के परीक्षो के आवेदन फिर से भरे जायेगे




मध्‍यप्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिये खुशखबरी हैं ऐसे युवा जिन्‍होने वर्ष 2020 में जारी पात्रता परीक्षा के विज्ञापन हेतू आनलाईन आवेदन नहीं किया था उन्‍हें वर्ष 2022 मार्च मे प्रस्‍तावित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में फिर से आवेदन करने का मौका मिलेगा आपको बता दे पूर्व में भरे गये आवेदनों के अभ्‍यार्थियों ने कोरोना काल और लाकडाउन के चलते परीक्षाओे का आयोजन नहीं हुआ जिसके पश्‍चात् पुन: मप्र शासन जनजातिय कार्य विभाग से प्राप्‍त प्रस्‍ताव के अनुसार उनके विभाग की रिक्‍त पद और स्‍कूल शिक्षा विभाग के रिक्‍त पद पर प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्‍त पात्रता परीक्षा 2020 मे नवीन आवेदको से आनलाईन आवेदन आमंत्रित किए हैं इसकी सूचना उन्‍होने मप्र के विभिन्‍न दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापन से दिये हैं जिससे ऐसे युवा काफी खुश है जिन्‍होने पूर्व मे आवेदन नही किया था वे अब भी आवेदन कर सकते है जिसके लिये प्रोफेशनल एग्‍जामि‍नेशन बोर्ड ने नई तिथियों का ऐलॉन किया है नवीन आवेदक पीईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in के माध्‍यम से दिनांक 14/12/2021 से 28/12/2021 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। तथा इस दौरान भरे गये फार्म मे संशोधन करने की तिथि 02/01/2022 है। 

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 हेतू पूर्व मे माह जनवरी-फरवरी 2020 में आवेदित अभ्‍यार्थियों को पुन: आवेदन करने की आवश्‍कता नही है पूर्व मे भरे गये और नवीन भरे गये आवेदन दोनों विभागों के पदो के लिये मान्‍य होगे। अधिक जानकारी के लिये www.peb.mp.gov.in पर लॉगिन करें।       

 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Youtube Channel Image
Online Earning App रोज 1000₹ कमाये,अभी Download करे।
👉Click Here