पुलिस कांस्टेबल के एडमिट कार्ड आज PEB ने जारी कर दिए अभ्यर काफी लंबे समय से परीक्षा के प्रवेश पत्रों का इंतजार कर रहे थे हाल ही में अखबारों में सूचना आई थी कि 8 जनवरी से पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रवेश पत्र जारी कर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा लेकिन कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए लोगों के मन में एक संशय था किंतु आज इस संशय को दूर करते हुए व्यापम ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए जिससे पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों में खुशी देखी गई अगर आप ने भी पुलिस कांस्टेबल का परीक्षा का फॉर्म भरा हुआ है तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप अपना प्रवेश पत्र निकाल सकते हैं
http://peb.mp.gov.in/tacs/tac_2020/PCT_TAC20/default_tac.htm
2 टिप्पणियाँ
9001210701412
जवाब देंहटाएंMp police admitt card
जवाब देंहटाएं